news

हम जीत जाएंगे, अगर तुम साथ हो… “वी” ए ग्रुप ऑफ़ इंडियन कंटेम्पररी वीमेन आर्टिस्ट्स द्वारा दिव्यांग कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित

tricitinews/Ravinder Popli/चण्डीगढ़ : “वी ” ए ग्रुप ऑफ़ इंडियन कंटेम्पररी वीमेन आर्टिस्ट्स, चण्डीगढ़ द्वारा सरकारी म्यूज़ियम और आर्ट गैलरी, सेक्टर 10 में दिव्यांग कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी और म्यूज़िकल शाम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्यांग कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अलका जैन, प्रिंसिपल, सरकारी कॉलेज ऑफ़ आर्ट, चंडीगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि गुरदीप धीमान, अध्यक्ष, पंजाब ललित कला अकादमी और डॉ. सरोज चमन, कला इतिहासकार और कला समीक्षक के द्वारा किया गया।

इसी कार्यक्रम के संदर्भ में दिव्यांग संगीत कलाकारों द्वारा एक  म्यूज़िकल शाम भव्य कार्यक्रम हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जंग बहादुर गोयल, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और मुख्य अतिथि बीबी हरजिंदर कौर, पंजाब कला परिषद की पूर्व अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि संतोष कटारिया, संगीत निर्देशक और डॉ. राजिंदर कौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साधना संगर, संस्थापक अध्यक्ष एवं भारती शर्मा, सचिव ने बताया कि “वी” ए ग्रुप ऑफ़ इंडियन कंटेम्पररी वीमेन आर्टिस्ट्स की स्थापना 2003 में हुई थी तभी से लगातार कला प्रदर्शनियों का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम मे आज स्पेशली-एबल्ड लोगों ने पेंटिंग प्रदर्शित की और गाने गाए और ऐसे कई स्पेशली एबल्ड आर्टिस्ट्स  अपनी कला मंच तक लेकर आए। इस अवसर पर आज विशेष कार्यक्रम दिव्यांग कलाकारों के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयास है। आज इस प्रदर्शनी में 22 कलाकारों ने  भाग लिया और म्यूज़िकल शाम में 10 कलाकारों ने भाग लिया। संगीतमय शाम के कार्यक्रम  शुभारम्भ संगीतकार सुनीता धीमान के साथ संजय कौशल ने मिलकर किया जिसमे गीत “हम जीत जाएंगे, अगर तुम साथ हो”, गाया
और एकल आवाज में “आयी बहार मुस्कुरायी बहार” ने अपने संगीत के माध्यम से सभी मन मोह लिया। इनके साथ ही गीतकार पीयूष शर्मा, नीरज शर्मा, सुभु, सुरेंदु कक्कड़, यशवर्धन सिंह राठौर, अवतार सिंह, पवन आदि संगीतकारों ने अपने संगीत के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश अत्री ने बखूबी निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *