news

Ravinder Popli : राष्ट्रीय सेवा योजना चरित्र निर्माण की पाठशाला है : डॉ.अरविन्द कुमार, एनएसएस जिला समन्वयक

पंचकूला : भवन विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय समापन समारोह बहुत भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती गुलशन कौर एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  नीरज खुराना ने मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार और कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार का स्वागत किया।
विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना मूल्यों और आदर्शों की नर्सरी है। विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्ति  और समाज सेवा का भाव जगाना इसका लक्ष्य है।
एनएसएस का स्वयंसेवक स्वयं से पहले आप के ध्येय का पालन करते हुए  आज समाज में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। युवाओं को आवाहन करते हुए कहा कल आप देश के भावी नागरिक हैं। अपनी शिक्षा के साथ चरित्र प्रकार आदर्श स्थापित कीजिए। बिना आदर्श, मूल्य और संस्कार के बिना शिक्षा विनाशकारी होती है। इसलिए निर्माणों के इस पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूले। स्वार्थ साधना की आंधी में, वसुधा का कल्याण भूले।। हम सबको मानवता की राह पर चलना होगा, मानवता की राह पर चलकर ज्ञान का दीप जलाना होगा। शिक्षा का मतलब करियर ओरिएंटेड एकांगी विकास नहीं होता बल्कि सर्वांगीण विकास होता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों का विकास करती है। एनएसएस के माध्यम से छात्र समाज की वास्तविक समस्याओं से परिचित होते हैं और उनके समाधान के लिए सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, जिससे उनमें संवेदनशीलता और कर्तव्यबोध उत्पन्न होता है। स्वच्छता अभियान, रक्तदान, साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण और आपदा सेवा जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। इस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल राष्ट्र सेवा की भावना को प्रबल करती है, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।
भवन विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार देने में सदैव अग्रणी रहा है। समरसता सद्भाव और  गुणवत्तापरक शिक्षा की मिसाल यहां देखने को मिलती है। एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थियों में आदर्श की स्थापना की जा रही है। प्राचार्या गुलशन कौर ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की और उनको मानवता की सच्ची राह पर चलने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान और पीने योग्य जल बचाने के लिए कलात्मक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी नीरज खुराना ने सब का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *