Ravinder Popli : मंदिरों में भी नव वर्ष के स्वागत की तैयारियां साईं मंदिर में नववर्ष के पहले दिन सुबह भक्त कराएँगे बाबा को मंगल स्नान : लगातार 16 घंटे अटूट लंगर बरताया जाएगा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में भी नए साल के पहले दिन एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम से भजन संध्या होगी

चण्डीगढ़ : जहां शहर के अनेक होटलों व क्लबों ने नव वर्ष के अवसर पर कई कार्यक्रम रखे हैं वहीँ मंदिरों में भी तैयारियां की गई हैं। सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में नववर्ष के पहले दिन साईं भक्त अपने हाथों से बाबा का मंगल स्नान कराएँगे। इसके बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाने के बाद सुबह 7 बजे से लेकर देर रात्रि 11 बजे तक अटूट भंडारा बरताया जाएगा। इससे पहले 31 दिसम्बर को श्री साईं धाम प्रबंधन कमेटी द्वारा रात साढ़े 7 बजे से श्री साईं भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक पंकज राज मध्यरात्रि तक बाबा का गुणगान करेंगे। इस दौरान रात्रि आठ बजे से साईं इच्छा तक अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।
उधर सेक्टर 29 में ही स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में भी नए साल के पहले दिन एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम से भजन संध्या रखी गई है। श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल के प्रवक्ता के मुताबिक इसमें पाली ऊना वाले भजन मण्डली बाबा जी का गुणगान करेगी। भजन गायन का कार्यक्रम सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा।



