news

Ravinder Popli : बाबा मेरा दिल मेरा सुकून तुम हो… श्री साईं धाम में नववर्ष का स्वागत श्री साईं धाम प्रबंधन कमेटी द्वारा धूमधाम एवं जबरदस्त आतिशबाजी के साथ किया बाबा को विशाल केक का भोग लगाया 1 जनवरी को सुबह 5 बजे से भक्त कराएँगे बाबा को मंगल स्नान : लगातार 16 घंटे अटूट लंगर बरताया जाएगा

चण्डीगढ़ : सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में नववर्ष का स्वागत श्री साईं धाम प्रबंधन कमेटी द्वारा धूमधाम एवं जबरदस्त आतिशबाजी के साथ किया गया। बाबा को विशाल केक एवं विशेष प्रकार से तैयार पंजीरी का भोग लगाने के बाद भक्तों में वितरित किया गया। मध्यरात्रि को बाबा के साथ नया साल शुरू करने के लिए लगभग 5 हज़ार भक्तजन मौजूद थे।

इससे पहले रात साढ़े 7 बजे से श्री साईं भजन संध्या का आयोजन रखा गया था जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक पंकज राज ने मध्यरात्रि तक बाबा का गुणगान करते हुए एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए जिनमें बाबा मेरा दिल मेरा सुकून तुम हो, साँईया ये कैसा रिश्ता, साईं फ़क़ीर का दीवाना, मेरे साईं के बराबर कोई नहीं, अपना बना ले साँईया, मेरे साईं बाबा को दिल की सुना दो, साईं नाम बड़ा अनमोल, साईं का पैगाम, साईं से रूबरू, बाबा मेरे साथ हैं, साईं फ़क़ीर का दीवाना, तू मेरे रूबरू है आदि भजन शामिल रहे। इस दौरान रात्रि आठ बजे से साईं इच्छा तक अटूट भंडारा भी बरताया गया।

श्री साईं धाम प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रमेश कालिया ने बताया कि श्री साईं धाम में नववर्ष के पहले दिन सुबह 5 बजे से साईं भक्त अपने हाथों से बाबा का मंगल स्नान कराएँगे। इसके बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाने के बाद सुबह 7 बजे से लेकर देर रात्रि 11 बजे तक लगातार 16 घंटे अटूट भंडारा बरताया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *