news

Ravinder Popli : नए वर्ष के उपलक्ष्य में सीपीए द्वारा लंगर सेवा आयोजित : सीबीएम अध्यक्ष संजीव चड्ढा व एरिया पार्षद दमनप्रीत सिंह ने भी लंगर वितरित किया

Ravinder Popli : नए वर्ष के उपलक्ष्य में सीपीए द्वारा लंगर सेवा आयोजित : सीबीएम अध्यक्ष संजीव चड्ढा व एरिया पार्षद दमनप्रीत सिंह ने भी लंगर वितरित किय

चण्डीगढ़ : नए वर्ष के प्रथम दिन चण्डीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन (सीपीए) द्वारा एक सेवा भाव से परिपूर्ण लंगर सेवा का आयोजन संस्था के चेयरमैन जेपी गरचा, प्रेसिडेंट सरोज चौहान एवं महासचिव सुनील भट्ट के नेतृत्व में सेक्टर 22-बी में पिकाडिली होटल के नजदीक आयोजित किया गया जिसमें सीपीए के चीफ पैटर्न एवं वरिष्ठ सदस्य बेदी तथा पूर्व चेयरमैन नरेश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और लंगर सेवा में हाथ बंटाकर अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के प्रधान संजीव चड्डा व एरिया पार्षद दमनप्रीत सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने भी लंगर वितरित कर सीपीए का उत्साहवर्धन किया तथा इस सराहनीय सेवा कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की।
लंगर सेवा के अंतर्गत श्रद्धालुओं को चाय एवं पकोड़ों का प्रसाद वितरित किया गया। लंगर में लगभग 5,000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान सीपीए के सभी सदस्यों एवं ट्राईसिटी के फोटोग्राफर साथियों ने बढ़-चढ़कर सेवा प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *