news

रविन्द्र पोपली चंडीगढ़ : जीएमसीएच, सेक्टर 32 के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर ड्यूटी के दौरान काले बैज लगाए 

 रविन्द्र पोपली/चण्डीगढ़ : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32 के समस्त नर्सिंग स्टाफ ने अखिल भारतीय सरकारी नर्सेस फेडरेशन के आह्वान पर ड्यूटी के दौरान काला बैज लगाकर आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया है। इस आंदोलन की निरंतरता में अस्पताल के नर्सिंग अधिकारियों ने काला बैज लगाकर ड्यूटी की तथा अपनी लंबित एवं जायज़ मांगों के समर्थन में एकजुटता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। फेडरेशन के आह्वान पर 6 जनवरी को देशभर के केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उक्त प्रदर्शन में शामिल होने हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सेक्टर-32 की नर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया गया है, जो चंडीगढ़ यूटी का प्रतिनिधित्व करेगा। अस्पताल की नर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान सहाय कुमावत ने बताया कि यदि इसके बावजूद केंद्र सरकार नर्सिंग कर्मचारियों की जायज़ मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो आगामी रणनीति तय की जाएगी।

 

भगवान सहाय कुमावत

अध्यक्ष

GMCH नर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन (NWA)

मोबाइल: 9888611718

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *