news

रविन्द्र पोपली/चंडीगढ़: गिग वर्कर्स सामाजिक सुरक्षा नियम एक समयोचित कदम; अब प्रभावी क्रियान्वयन महत्वपूर्ण : सांसद साहनी

  • गिग वर्कर्स सामाजिक सुरक्षा नियम एक समयोचित कदम; अब प्रभावी क्रियान्वयन महत्वपूर्ण : सांसद साहन

 

चण्डीगढ़ : राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने आज गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए प्रस्तावित सामाजिक सुरक्षा के ड्राफ्ट नियमों का स्वागत करते हुए इन्हें कोड सोशल सिक्योरिटी बिल, 2020 का एक सकारात्मक और समयोचित कदम बताया।

 

डॉ साहनी ने कहा कि ये नियम संसद में उनके हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन की निरंतरता हैं और गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य को व्यावहारिक रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

 

समाधान-उन्मुख दृष्टिकोण अपनाते हुए डॉ. साहनी ने भारत के स्टार्टअप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की उस महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, जिनके माध्यम से लाखों रोजगार सृजित हुए हैं और देश के जनसांख्यिकीय लाभांश को जनसांख्यिकीय चुनौती बनने से रोका गया है।

 

डॉ. साहनी ने विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय गिग वर्कर्स कल्याण फ्लेमवर्क के निर्माण की मांग की, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, बीमा और कार्यस्थल पर सम्मान सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्लेटफॉर्म्स की प्रतिस्पर्धात्मकता और नवाचार क्षमता भी बनी रहे।

 

उन्होंने गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए प्रस्तावित कल्याण प्रावधानों—जीवन एवं दिव्यांगता कवर, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य लाभ और वृद्धावस्था सुरक्षा—को एक सुव्यवस्थित एवं राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित सामाजिक सुरक्षा ढांचे के माध्यम से लागू करने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

 

डॉ. साहनी ने एग्रीगेटर्स की पारदर्शी जिम्मेदारी तय करने और गिग वर्कर्स को लाभों तक सहज एवं निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *