क्रिसमस के अवसर पर एकता, शांति और आपसी सौहार्द की भावना को समर्पित शोभा यात्रा निकाली

tricitinews/Ravinder Popli/चण्डीगढ़ : आज क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18 से एक गरिमामय एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जो एकता, शांति और आपसी सौहार्द की भावना को प्रतिबिंबित करती है। इस शोभा यात्रा का उद्घाटन कैथोलिक चर्च, सेक्टर 19, चंडीगढ़ के माननीय बिशप आरटी. रेव. एस टी थॉमस द्वारा किया गया। यह अवसर विभिन्न ईसाई संप्रदायों के बीच आपसी भाईचारे, सहयोग और सम्मान का सशक्त प्रतीक रहा।
इस शोभा यात्रा में ईसाई समुदाय के पादरियों, युवाओं, संडे स्कूल के बच्चों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रार्थनाओं, भजनों तथा प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेशों के साथ यह शोभा यात्रा सम्पन्न हुई। यह आयोजन विश्वास, सेवा और सामाजिक सद्भाव जैसे साझा मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक प्रभावशाली माध्यम सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर यह भी रेखांकित किया गया कि इस प्रकार की आध्यात्मिक शोभा यात्राएँ केवल धार्मिक आयोजन नहीं होतीं, बल्कि समाज में सह-अस्तित्व, करुणा और पारस्परिक सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करती हैं, जो चंडीगढ़ जैसे बहुसांस्कृतिक शहर के लिए अत्यंत आवश्यक है।
क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18, के सचिव स्टीफन प्रकाश मसीह ने बताया कि उनका समुदाय शांति, सामाजिक सद्भाव और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए सदैव प्रतिबद्ध है तथा समाज के सर्वांगीण कल्याण हेतु अन्य ईसाई संप्रदायों एवं सभी आस्था समुदायों के साथ मिलकर कार्य करता रहेगा।



