news

रविन्द्र पोपली चंडीगढ़: श्री हनुमंत धाम ट्राई सिटी में एकमात्र सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी पंचमुखी श्री हनुमंत धाम है : नीना तिवारी

चण्डीगढ़ : आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में नव वर्ष के पहले मंगलवार को बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने नव वर्ष के प्रथम मंगलवार की सबको ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस दिन जो भक्त श्री पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना श्रद्धा भाव से करते हैं उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है। प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी जो की ट्राई सिटी में एकमात्र सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी, पंचमुखी श्री हनुमत धाम है, में सुंदरकांड का पाठ, संकट मोचन, हनुमान चालीसा, तथा कीर्तन आदि किया जाता है तथा शाम 7:00 बजे महाआरती की जाती है जिसमें प्रत्येक भक्त को आरती की थाली दी जाती है। तत्पश्चात हलवा , लड्डू , जलेबी , फल तथा दूध का लंगर लगाया जाता है। प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमंत धाम में सुबह से लेकर रात 10:00 बजे तक भक्तों का तांता लगा रहता है जिसमें भगत बहुत ही श्रद्धा के साथ पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं तथा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करवाते हैं।

इस अवसर पर पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, बबली, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, कृष्णा, कंचन, सुमन ठक्कर, राज कालिया, सुशीला, उर्मिल इत्यादि सभी कमेटी के सदस्यों ने नव वर्ष की बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *