Ravinder Popli/(Chandigarh)गीत के रचयिता शहर के चर्चित कवि डॉ. अनीश गर्ग कनाडा में होंगे सम्मानित

Ravinder Popli/चण्डीगढ़ : शहर के नामचीन कवि एवं साहित्य अकादमी, चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन डॉ. अनीश गर्ग को अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सेतु परिषद्, सरी (ब्रिटिश कोलंबिया), कनाडा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। परिषद् ने उन्हें अगस्त के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले “काव्य सेतु” अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सम्मान एवं काव्य-पाठ के लिए आमंत्रित किया है।
डॉ. अनीश गर्ग की मां पर केंद्रित कविता- “ना जा मंदिर, ना जा गुरुद्वारा, ना मस्जिद, ना गिरजा,
पगले मां के चरणों में हैं चारों धाम, यहीं गिर जा यहीं गिर जा …”
का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ है। इस कविता को कनाडा में बसे भारतीय मूल के लोगों ने विशेष भावनात्मक जुड़ाव के साथ सराहा। इस वीडियो से प्रभावित होकर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सेतु परिषद् के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने डॉ. अनीश गर्ग से संपर्क कर ई मेल के माध्यम से औपचारिक निमंत्रण भेजा, जिसे डॉ. गर्ग ने स्वीकार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काव्य सेतु जैसे अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक आयोजन भारत और कनाडा के बीच सांस्कृतिक संवाद को सुदृढ़ करते हैं तथा दोनों देशों के बीच मैत्री और सौहार्द को नई दिशा देते हैं। उल्लेखनीय है कि इस अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक कार्यक्रम में देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगे। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बुक माय इवेंट लिमिटेड को सौंपी गई है।



