news
Ravinder Popli : श्रीधर राजीव महाराज ने देश में सुख-शांति के लिए 75 घंटे की खड़ी तपस्या शुरू की

चण्डीगढ़ : आज सोल आनंद समाज, सिल्वर सिटी, जीरकपुर द्वारा आयोजित स्वामी श्रीधर राजीव महाराज ने देश में सुख, शांति, भाईचारा व सद्भाव के लिए आज से निरंतर खड़ी तपस्या यज्ञ के तहत 75 घंटे निरंतर खड़े होकर भगवान नाम जप तपस्या करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रवक्ता रिंकू सिंह ने बताया कि यह तपस्या 1 जनवरी 2026 को दोपहर 1:00 बजे तक निरंतर जारी रहेगी जिसमें भजन मंडलियां एवं भक्ति लोक निरंतर श्री हरि नाम का जाप संकीर्तन करते रहेंगे। आज भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी श्री धर राजीव महाराज जी ने कहा कि देश में जो आज चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है, लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, हिंसा हो रही है धर्म के नाम पर झगड़े हो रहे हैं, नैतिकता बिल्कुल खत्म हो रही है, भाई-भाई झगड़ रहे हैं, माता-पिता का सम्मान नहीं किया जा रहा है, बूढ़े मां-बाप को घर से निकाल दिया जा रहा है, धर्म के नाम पर हिंसा हो रही है, खून खराबा हो रहा है, आदि-आदि, तो इन सभी समस्याओं का सिर्फ एक मात्र हल है भगवन नाम जाप।
हिंसा से हिंसा कभी भी दूर नहीं हो सकती, इसलिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। भगवान सर्वशक्तिमान है। वह दिन को रात व रात को दिन कर सकते हैं, बंजर धरती में वह जल भर सकते हैं, पत्थरों मैं वह फूल खिला सकते हैं, सभी समस्याओं समाधान सिर्फ़ भगवान है। हमें उनसे प्रार्थना करनी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि त्रेता युग और द्वापर युग में इसी प्रकार राक्षसों द्वारा अत्याचार हो रहे थे, तब उस समय ऋषि-मुनियों ने भगवान श्री विष्णु से आग्रह किया था कि धरती पर अवतार लेकर दुष्टों का संघार करें। प्रभु ने तब भी भक्तों की पुकार का सम्मान किया था तो अब भी हमें उनका अनुसरण करते हुए प्रभु का आह्वान करना चाहिए।



