news

Ravinder Popli : Chandigarh : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में शहादत दिवस एवं क्रिसेन्थेमम शो–2025 आयोजित

चण्डीगढ़ : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, चंडीगढ़ में माता गुजरी जी तथा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों—अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह और फतेह सिंह—की अद्वितीय शहादत की स्मृति में “दास्तान-ए-शहादत” शीर्षक से शहादत दिवस मनाया गया। कॉलेज गुरुद्वारे में “जपुजी साहिब पाठ” के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके पश्चात “कविता उच्चारण”, “कीर्तन”, “अरदास” एवं “दूध दा लंगर” का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही परिसर के बारह माह गार्डन में “क्रिसेन्थेमम शो–2025” शीर्षक से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था—“क्रिसैंथेमम्स: व्हेयर पेटल्स गैदर टू सेलिब्रेट परफेक्शन।” प्रदर्शनी में “पॉम्पॉन मम्स”, “स्पाइडर मम्स”, “डेज़ी मम्स”, “लार्ज-ब्लूम क्रिसेन्थेमम्स” सहित विभिन्न किस्मों के फूल प्रदर्शित किए गए। दोनों कार्यक्रमों में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ये संयुक्त आयोजन एक ओर त्याग, नैतिक साहस और मानवता की निःस्वार्थ सेवा जैसे सिक्ख आदर्शों से जुड़े रहे, वहीं दूसरी ओर प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने के संदेश को भी रेखांकित किया गया, जिसे दिव्य अभिव्यक्ति (कुदरत) के रूप में देखा जाता है तथा जो विनम्रता और संतुलन पर बल देता है। कार्यक्रम के दौरान प्रो. कुलबीर सिंह, अध्यक्ष, स्नातकोत्तर पंजाबी विभाग तथा हरमनप्रीत सिंह द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह ने इस समन्वित आयोजन की सराहना की और आयोजकों—डॉ. सुखजिंदर कौर, कन्वीनर, गुरमत विचार सभा; कैंपस ब्यूटीफिकेशन कमेटी की कन्वीनर डॉ. कवलप्रीत कौर; वनस्पति विज्ञान विभाग तथा धरत सुहावी एनवायरनमेंट सोसाइटी—को सिख मूल्यों के अनुरूप सांस्कृतिक एवं धार्मिक चेतना, नैतिक संवेदनशीलता तथा अनुभवात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *