news
tricitinews/Ravinder Popli/chandigarh/25.12.2025 : चार साहिबजादों व माता गुजरी के शहीदी पर्व पर RWA-23-B ने की लंगर सेवा

चण्डीगढ़ : चार साहिबजादों व माता गुजरी के शहीदी पर्व के अवसर पर चण्डीगढ़ RWA-23B टीम द्वारा लंगर सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा के अंतर्गत चाय, मिक्स वेज सब्ज़ी एवं रोटी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी मेंबर्स एवं गुरुभक्तों ने बढ़-चढ़कर सेवा प्रदान की।



